नई दिल्ली, फरवरी 17 -- गर्मी काफी हद तक दस्तक दे चुकी है। पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में तो तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर जा चुका है। मार्च तक ये तापमान 40 डिग्री तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। ऐसे में काम करना और आराम करना दोनों ही बहुत मुश्किल होगा। इसकी तैयारी तो अभी से करनी पड़ेगी। घर में या आपके दफ्तर में या आपकी शॉप में ऐसी गर्मी के मौसम में भी ठंडक कायम रहे इसके लिए आपको चाहिए एक शानदार एसी। अगर आपके पास पहले से ही एसी है तो भी ये लिस्ट चेक कीजिए क्योंकि इसमें आपको मिलेंगे एसी अपग्रेड करने से जुड़े कई ऑप्शन। इस आर्टिकल में देखिए अमेजन की बेहतरीन डील्स जिनके साथ आप खरीद सकते हैं आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से ऐसा एसी जो बजट फ्रेंडली भी होगा।Diakin ACs पर ये रहे बेस्ट ऑफर Daikin split ACs अपनी एनर्जी एफिशिएंसी, पावरफुल कूलिंग और ड्युरेब...