नई दिल्ली, अगस्त 27 -- मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन-इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने एयर कंडीशनर और टेलीविजन पर तत्काल जीएसटी कटौती की अपील की है। ICEA ने इस पर मौजूदा 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का आग्रह किया है। ICEA के मुताबिक घरेलू मांग और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए इन श्रेणियों में जीएसटी करेक्शन जरूरी है। यह मांग ऐसे समय में की गई है जब जीएसटी के टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव पर काम हो रहा है।क्या कहा ICEA ने ICEA ने भारत सरकार से आग्रह किया कि एसी और टेलीविजन को आम आदमी की वस्तुओं के रूप में माना जाए। यह अब लक्जरी सामान नहीं हैं। ऐसे आइटम को उच्चतम जीएसटी स्लैब में रखना असंगत और प्रतिकूल है। एयर कंडीशनर को लेकर ICEA ने बताया कि भारत में इसकी पहुंच बमुश्किल 8% ह...