नई दिल्ली, मई 30 -- गर्मी का मौसम आ गया है और इससे राहत पाने के लिए लोग AC और कूलर की मदद लेते हैं। दोनों ही अप्लायंसेज तापमान को कम कर सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि AC और कूलर चलाने के बावजूद भी कमरे में चिपचिपाहट बनी रहती है। इसकी बड़ी वजह होती है, वातावरण में नमी यानी ह्यूमिडिटी। ऐसे में डीह्यूमिडिफायर एक ऐसा गैजेट या ऑप्शन है, जो ना सिर्फ तापमान में कमी लाता है बल्कि चिपचिपा माहौल भी ठीक हो जाता है। डीह्यूमिडिफायर का काम कमरे में मौजूद एक्सट्रा नमी को खींचकर बाहर निकालना होता है। भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के मौसम में तापमान के साथ-साथ ह्यूमिडिटी का लेवल भी काफी बढ़ जाता है, खासकर समुद्री क्षेत्रों और मानसून के दौरान ऐसा होता है। जब हवा में नमी ज्यादा होती है, तो शरीर से निकलने वाला पसीना ठीक से सूख नहीं पाता, जिससे गर...