नई दिल्ली। आशीष सिंह, अप्रैल 7 -- दिल्ली में प्राइवेट स्कूल एसी, ऑनलाइन क्लास और स्कूल के डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर मोटी फीस वसूल रहे हैं। स्कूल अभिभावकों से निजी पब्लिशर्स की किताबें और वर्दी लेने का भी दबाव बना रहे हैं। इससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। अभिभावकों के मुताबिक, कई स्कूल बढ़ी एडवांस फीस ले चुके हैं तो कुछ भुगतान न करने पर छात्र का नाम काटने को लेकर डरा रहे हैं। हालांकि, शिक्षा निदेशालय इसे लेकर सख्त है, लेकिन अभिभावक असमंजस में हैं कि क्या स्कूल बढ़ी हुई फीस का भुगतान वापस करेंगे। चांदनी चौक में रहने वाले अभिभावक वरुण राजपूत कहते हैं कि उनकी बेटी नई दिल्ली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चौथी क्लास में है। स्कूल डेवलपमेंट के नाम पर हर माह 600 रुपये अलग से ले रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर हर साल 800 र...