कठवामोड़ (गाजीपुर), सितम्बर 10 -- यूपी के बाराबंकी में एबीवीपी के छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि अब गाजीपुर में भाजपाइयों पर लाठियां बरसी हैं। बिजली पोल गाड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद यहां के नोनहरा थाने पर जुटे और घेराव कर रहे भाजपाइयों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इसमें कई लोगों को चोटें लगी हैं। कमाल की बात तो यह है कि जिन लोगों के खिलाफ भाजपाई थाने का घेराव करने पहुंचे थे वह लोग भी भाजपा से ही जुड़े हुए हैं। दोनों पक्ष भाजपा से जुड़ा होने से पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं। नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के खंभे को लेकर विवाद चल रहा है। अरविंद का कहना है कि ओंकार अपने ट्यूबेल पर कनेक्शन के लिए उनके खेत से बिजली का पोल ले जा रहे हैं जबकि वह अपने खेत से भी ...