नई दिल्ली, जून 27 -- सरकार ने टू-व्हीलर्स की सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य करने का फैसला किया है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने टू-व्हीलर की सेफ्टी बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है। ये नियम जनवरी 2026 से सभी नए टू-व्हीलर्स में लागू कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि इसमें इंजन कैपेसिटी को लेकर किसी तरह की वाउंडेशन नहीं होगी। कंपनियों को इसके लिए दो BIS सर्टिफाइट हेलमेट देना भी अनिवार्य होगा। ऐसे में 125cc से कम कैपेसिटी वाली बाइकों के लिए ABS देती है, तो भारत में टू-व्हीलर्स की कीमतों में 3 से 5% तक का इजाफा हो सकता है।ॉ दरअसल, cnbctv18 की रिपोर्ट में नोमुरा इंडिया के ऑटो इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट कपिल सिंह के अनुसार, सिंगल-चैनल ABS की अतिरिक्त लागत प्रति व्हीकल करीब 3,000 रुपए बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि व्हीकल की कैटेगरी के आधा...