नई दिल्ली, फरवरी 12 -- आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया पार्टी के सह-संस्थापक योगेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी की हार के प्रभावों को लेकर चिंता जाहिर की है। योगेंद्र यादव का मानना है कि 'आप' की हार से वैकल्पिक राजनीति के लिए जगह सिकुड़ जाएगी और शहर का गरीब तबका हासिए पर जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखे एक लेख में योगेंद्र यादव ने माना कि यह हार दशकभर शासन पर आया जनादेश है। योगेंद्र यादव ने कहा, 'हां, 'आप' चुनावी हार की हकदार थी। फिर भी इसमें जश्न मनाने लायक कुछ नहीं है। वास्तव में जो कोई भी संवैधानिक लोकतंत्र के लिए खड़ा होता है उसे चिंता करनी चाहिए। मैं चिंतित हूं, इसलिए नहीं कि मैं 'आप' या इसके नेतृत्व का प्रशंसक हूं। जो पार्टी राजनीति बदलने आई थी उसने कुछ सालों मे...