नई दिल्ली, मार्च 6 -- आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा आया है। उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी के कार्यक्रम के लिए चुना गया है। आप सांसद ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी तो वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने राघव से मजे ले लिए। दरअसल, कुछ साल पहले निधि ने बताया था कि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद ऑफर करते हुए ईमेल आया है, लेकिन बाद में वह बात फ्रॉड निकली थी। आप सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट किया, ''सीखना एक आजीवन यात्रा है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा 21वीं सदी के लिए वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति पर अपने कार्यक्रम के लिए चुना गया है - बोस्टन, यूएसए में ...