नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- स्वाति मालीवाल और भाजपा नेताओं ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चंडीगढ़ में शीशमहल 2.O बनवाने के आरोप लगाए हैं। इस बीच राज्यसभा में आप सांसद स्वाति मालीवाल और दिल्ली के भाजपा मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाए हैं कि पंजाब सरकार राज्य में अखबारों के वितरण पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है, इसके पीछे की वजह भी बताई। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया। लिखा- चौंकाने वाली बात! आज सुबह, पंजाब सरकार ने कथित तौर पर कई इलाकों में अखबारों के डिस्ट्रीब्यूशन को रोकने की कोशिश की है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी के शीश महल 2.0 के बारे में खबर पूरे पंजाब में आग की तरह फैल रही है। स्वाति ने आरोप लगाते हुए कहा, मीडिया हाउस को धमकी दी जा रह...