नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली में यमुना का मुद्दा अभी चल ही रहा था कि आम आदमी पार्टी अब कृत्रिम बारिश का मुद्दा लेकर आ गई। मंगलवार को मौसम के चलते 'सरकारी बारिश' ने हो पाने के बाद अभी इसपर ब्रेक लग गया है। आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज कल से इस विषय पर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर हावी हैं। आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया कि उनकी सरकार ने भी आर्टिफिशियल बारिश कराने की मंजूरी मांगी थी पर केंद्र सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारी सरकार जब थी,तब हमने साल 2022,2023 और 2024 में दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराने के लिए पत्र लिखा,लेकिन दिसंबर 2024 में केंद्र सरकार की तीन एजेंसियों ने अपना एक्सपर्ट सुझाव दिया। इसके बाद हमने कभी भी आर्टिफिशियल बारिश कराने के लिए नहीं कहा। हमने...