नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दिल्ली की बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में लगाए गए सीसीटीवी प्रोजेक्ट का तकीनीक ऑडिट होगा। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में कई सीसीटीवी कैमरों में खराबी की खबर सामने आई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक आकलन के अनुसार, दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरों में से 32 हजार से ज़्यादा कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, 15,000 से ज़्यादा कैमरे जिन्हें लगाने की मंजूरी दी गई थी, वह तो लगाए ही नहीं गए। जानकारी के मुताबिक कई क्षेत्रों में गड़बड़ी भी सामने आई हैं, जहां लगाए गए कैमरों की संख्या मंजूरी दी गई कैमरों की संख्या से काफी कम है। इन मामलों को देखते हुए रेखा गुप्त...