नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- दिल्ली कैंट से दो बार विधायक और अरविंद केजरीवाल के करीबी रह चुके सुरेन्द्र सिंह ने आप के मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर उन्हें धमकाने और हमला करने का आरोप लगाया है। यह घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक शादी समारोह में घटी। सिंह ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल को पल्ला बख्तावरपुर रोड स्थित ब्रिस्टल फार्महाउस में हुई। यहां भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह एक शादी में शामिल होने गए थे। सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (आप) के वर्तमान विधायक कादियान ने पिछले वर्ष नवंबर में उनके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर उनसे बहस की। कभी अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में शामिल रहे सिं...