नई दिल्ली, फरवरी 1 -- आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली राउज एवेन्यू स्थित अदालत से तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने शनिवार को AAP विधायक नरेश बाल्यान, रोहित उर्फ ​​अन्ना और सचिन चिकारा की न्यायिक हिरासत 24 फरवरी तक बढ़ा दी है। अदालत ने पुलिस पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपी विजय गहलोत और साहिल को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हाल ही में मकोका मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नरेश बालियान को कस्टडी पैरोल पर रिहा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बालियान ने कस्टडी पैरोल की मांग वाला अपना आवेदन वापस ले लिया था। दिल्ली पुलिस ने बालियान की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि मामले की जांच चल रही है। बालियान का कहना था कि विधानसभा चुनाव में AAP से उम्मीदवार पत्नी का मार्गदर्शन करना चाहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...