नई दिल्ली। एएनआई, जुलाई 6 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में 'आप' विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी का दावा किया है। अरविंद केजरीवाल, गुजरात प्रभारी गोपाल राय, सहप्रभारी दुर्गेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने चैतर वसावा की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह वसावा द्वारा भाजपा के भ्रष्टाचार को लगातार उजागर करने का बदला है। 'आप' ने कहा कि भाजपा ने पहले विधायक पर गुंडे छोड़े और जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए तो गुजरात पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया। 'आप' ने कहा है कि वह ऐसी चालों से नहीं डरेगी और गुजरात की जनता के सामने भाजपा के कुकृत्यों को उजागर करना जारी रखेगी। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस...