नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है लेकिन उन्हें एक शर्त को पूरा करना होगा। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 10 फरवरी को जामिया नगर इलाके में सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी मामले में उनको अंतरिम जमानत दी गई है लेकिन कोर्ट ने उनको जांच में शामिल होने के लिए भी कहा है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...