नई दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आप सुप्रीमो पहली बार पंजाब जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने दावा कर रखा है कि पंजाब में आप के कई विधायक पाला बदलने को तैयार हैं। वहीं, लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। दिल्ली में अपनी पार्टी की सत्ता खोने के करीब एक महीने बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंगलवार से पंजाब में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए जाएंगे। आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को ध्यान शिविर के लिए होशियारपुर रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि वह 5 मार्च से 15 मार्च तक वहां एक केंद्र में वि...