दिल्ली, फरवरी 27 -- दिल्ली विधानसभा से 21 आम आदमी पार्टी विधायकों के निलंबन के खिलाफ आज भी प्रदर्शन जारी है। नेता विपक्ष आतिशी समेत सभी 21 विधायकों का आरोप है कि उन्हें परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। जय भीम के नारे लगाने के कारण उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया। इस पूरे मसले पर आज स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने रूल बुक पढ़कर बताया कि इसका अर्थ दिल्ली विधानसभा का पूरा परिसर है। अमानतुल्लाह खान ने सदन में मुद्दा उठाया था जिसपर जवाब देते हुए स्पीकर ने स्थिति साफ की। दिल्ली विधानसभा के अंदर मौजूद आम आदमी पार्टी के एकलौते विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने 21 विधायकों के निलंबन का मुद्दा उठाया। इसपर विजेंद्र गुप्ता ने रूल बुक पढ़ी। अमानतुल्लाह खान ने मुद्दा उठाया कि हमारे 22 विधायकों में से 21 को आपने बाहर कर दिया। ओखला व...