नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली में आज 12 वार्डों के एमसीडी उपचुनाव के नतीजे आ गए। नतीजे आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी है। आप का मानना है कि बीजेपी ने ये चुनाव छल से जीता है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने तो यहां तक कह दिया कि चूंकि ये उपचुनाव सीएम रेखा गुप्ता का लिटमस टेस्ट था और वह इसमें फेल हो गई हैं और अब दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा की 9 में से 7 वार्ड में जीत हुई और 2 वार्ड हाथ से निकल गए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD का उपचुनाव BJP और रेखा गुप्ता जी की साख का चुनाव था। उनका यह लिटमस टेस्ट था। सरकार इस टेस्ट में फेल हुई है। बीजेपी 9 से 6 पर आ गई, हालांकि बेईमानी करके उन्होंने 7वीं सीट जीती है। सौरभ ने आगे कहा कि रेखा गुप...