नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार को हटाने की मांग की है। उन्होंने सदन से परामर्श किए बिना प्रॉपर्टी टैक्सपेयर्स पर अतिरिक्त यूजर चार्ज लगाने का आरोप लगाया है। दिल्ली आप प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने मेयर के साथ मिलकर एमसीडी कमिश्नर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि लोगों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ गलत है। दिल्लीवालों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस साल एमसीडी के बजट में आप सरकार काफ़ी छूट दी थीं। इसके साथ ही 12,000 नगर निगम कर्मचारियों को पक्का करने का भी फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा, अब इन दोनों फैसलों पर बीजेपी द्वारा बैठाए गए नगर निगम के कमिश्नर अश्विनी कुमार कुंडली मारकर ब...