नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दिल्ली की सत्तासीन आम आदमी पार्टी 14 अगस्त को वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से चुनाव अभियान की शुरुआत 14 अगस्त बुधवार को करने वाली थी। जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा को दो दिन के लिए टाल दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भारद्वाज ने कहा, 'आप सभी को मालूम है कि मनीष सिसोदिया जी केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के कारण से 17 महीने तक जेल में थे। सुपीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। पार्टी की तरफ से घोषणा की गई थी कि 14 तारीख से मनीष जी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पदयात्रा करेंगे, लोगों से मिलेंगे। आज यह पदयात्रा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा में...