नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने एशिया कप में आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शनिवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को "अपमानित" करने का आरोप लगाया। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि, भाजपा या सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को होने वाले मैच के आयोजन के फैसले पर सवाल उठाया। केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर की गई एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये ...