वार्ता, जनवरी 11 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले माह छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के तमनार प्रखंड में जिंदल की कोयला खदान के विरोध में हुई हिंसा की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि निर्दोष युवकों को फंसाया गया है, जबकि वास्तविक मुद्दे को दबाया जा रहा है। आप ने आरोप लगाया कि जिंदल की कोयला खदान के विरोध में हुई हिंसा की घटना एक फर्जी जनसुनवाई से शुरू हुई, जिसे उद्योगपति नवीन जिंदल के हितों को ध्यान में रखकर अंजाम दिया गया। आप की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि दिसंबर में हुई जनसुनवाई की सूचना मात्र चार दिन पहले दी गई और इसमें जिंदल समर्थक मुट्ठीभर लोगों ने ही भाग लिया। जब ग्रामीणों को विरोध करने पर पुलिस ने कार्रवाई की तो 27 दिसंबर को हालात बिगड़ गए। आप नेता ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना निंदनीय है, ...