नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। पर्यावरण मंत्री मनजींदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तगड़ा हमला बोला है। उनका आरोप है कि AAP ने पिछले कई सालों में CAG की महत्वपूर्ण रिपोर्टों को जानबूझकर विधानसभा में पेश नहीं किया, ताकि उनकी कथित गड़बड़ियां छिपी रहें। अब ये रिपोर्टें सदन में रखी जाएंगी और खुलकर चर्चा होगी। सिरसा ने मीडिया से कहा कि आप ने पिछले कुछ सालों की CAG रिपोर्टें इसलिए रोकीं, ताकि उनकी गलतियां छिपी रहें। इनमें शीश महल रिपोर्ट, दिल्ली जल बोर्ड रिपोर्ट और प्रदूषण रिपोर्ट तीन मुख्य रिपोर्टें हैं। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्टें अब सदन में आएंगी और हर गलती पर बहस होगी।'प्रदूषण पर AAP की 11 साल की नाकामी' सिरसा ने आप पर दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, '11 ...