नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सचदेवा ने कहा कि आप ने 2020 में शपथ ग्रहण समारोह के विज्ञापन पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च किए। जबकि बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के विज्ञापन का खर्च दिल्ली भाजपा ने उठाया है। भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निजी प्रचार के लिए सरकारी निधि का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि आप सरकार ने वर्ष 2020 में शपथ ग्रहण समारोह के विज्ञापन के लिए करदाताओं के 4.52 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सचदेवा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई है। नई सरकार के गठन के साथ ही यह स्पष्ट ...