नई दिल्ली, फरवरी 18 -- पंजाब में हुई महिला की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस कांड में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। उसने प्रेमिका के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश की थी। खबर है कि आरोपी आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विवाहेतर संबंध थे। अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या ...