नई दिल्ली, मई 22 -- आप नेता सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने दिल्ली की एक अदालत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सीतारमण को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। लिपिका मित्रा की शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने कहा कि प्रस्तावित आरोपी को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने 19 मई को सीतारमण को नोटिस जारी कर 12 जून तक जवाब मांगा है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपमानजनक और मानहानिकारक टिप्पणी करने और प्रकाशित करने का नया मामला असाइनमेंट के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जानी चाहिए और इसे रजिस्टर्ड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान के स्त...