नई दिल्ली, मई 20 -- पिछले दिनों 15 पार्षदों के एकसाथ इस्तीफे के बाद अब आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की इकलौती किन्नर पार्षद बॉबी किनन्र ने भी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बॉबी किन्नर सुल्तानपुरी ए वार्ड 43 से साल 2022 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद बनी थीं। इस संबंध में बॉबी ने मंगलवार को महापौर को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी और आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल और मोलड़बंद से पार्षद हेमचंद गोयल की तरफ से बनाई गई नए राजनीतिक दल - इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल होने की सूचना दी। बॉबी के इस फैसले के बाद अब इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के कुल 16 पार्षद सदस्य निगम के सदन में हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के अध्यक्ष मुकेश गोयल को निगम सचिव कार्यालय की तरफ से सिविक सेंटर ए ब्लॉक में उनके नि...