नई दिल्ली। एएनआई, मार्च 1 -- आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। मकोका केस में गिरफ्तार नरेश बालियान के मामले में दिल्ली की अदालत ने दिल्ली पुलिस की एक मांग मान ली है। जानकारी के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज दिल्ली पुलिस को 'आप' के पूर्व विधायक नरेश बालियान के खिलाफ मकोका केस में जांच पूरी करने के लिए 60 दिन का विस्तार दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अदालत से 90 दिन का विस्तार मांगा था। बालियान की हिरासत की 90 दिन की अवधि 3 मार्च को खत्म हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने 4 दिसंबर को कथित संगठित अपराध को लेकर मकोका मामले में बालियान को गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें कथित जबरन वसूली के एक मामले में अदालत से जमानत मिली थी। वार्ता के अनुसार, दिल्ली के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालि...