नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली की सियासत में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने कड़े मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि बालियान का कनेक्शन यूके में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से है। इस सनसनीखेज मामले में बालियान के साथ आठ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।गैंगस्टर से कनेक्शन के आरोप नरेश बालियान, जो कभी दिल्ली के उत्तम नगर से दो बार (2015 और 2020) विधायक रहे, अब अपराध की दुनिया से जुड़े गंभीर आरोपों में फंस गए हैं। पुलिस का दावा है कि बालियान न सिर्फ सांगवान गैंग के लिए उगाही के टारगेट्स चुनते थे, बल्कि मुनाफे में हिस्सा भी बटोरते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बालियान ने स्थानीय बिल्डर...