नई दिल्ली, जनवरी 12 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका स्वीकार कर लिया। इसे सांसदों और विधायकों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा। बालियान को मकोका के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसका संबंध भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के गिरोह से है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए इसे सांसदों और विधायकों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। इससे पहले कोर्ट ने बालियान की जमानत याचिका को मकोका प्रावधान के तहत अपील में ट्रांसफर कर दिया था।राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका नरेश बालियान की पिछली जमानत याचिका को 27 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ...