नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के 9 पर्सेंट वोटर्स को 'बेवफा' बताते हुए उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताया है। भारद्वाज ने अपनी बात समझाने के लिए वायरल मीम 'सोनम गुप्ता वेवफा है' का भी जिक्र किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि 18 पर्सेंट वोटर दिल्ली में ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करते थे और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देते थे, लेकिन इस बार 9 पर्सेंट वोटर भाजपा के पास ही रुक गए। यूट्यूब पर दिल्ली चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 32-33 फीसदी ऐसे वोटर्स हैं जो हर हाल में भाजपा के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन वोटर्स को किसी मुद्दे से फर्क नहीं पड़ता और 'आप' की प्रचंड लहर में भी उन्होंने भाजपा को ही वोट किया। ...