नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- आम आदमी पार्टी आज दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आरोप है कि रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर दिया है। आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए बीजेपी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो भी याद दिलाया। उस वीडियो में अमित शाह ने अपने नौकर से वादा किया किया था कि गरीब कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। आप ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने हेल्थ माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक बंद कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के समय कहा था कि अगर दिल्ली में BJP सरकार आई तो मुफ्त इलाज, दवा और टेस्ट देने वाले मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिया जाएगा। उस समय अमित शाह ने व...