नई दिल्ली, जून 6 -- ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी है, इसे निर्जला एकादशी के रूप में मनाया जाता है। आज शुक्रवार का दिन है। 06 जून, शुक्रवार, शक संवत् : 16 ज्येष्ठ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग : 23 ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम : 09 जिल्हिजा, 1446, विक्रमी संवत् : आज से शुरू हो गईहै और और रात को ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी रात्रि 04.49 बजे तक रहेगी, इसके बाद पश्चात द्वादशी तिथि लग जाएगी। वणिज करण, चंद्रमा कन्या राशि में रात्रि 08.07 बजे तक उपरांत तुला राशि में। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु। आज प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक राहुकाल रहेगा, इसलिए इस समय कोई शुभ कार्य ना करें। आज भद्रा अपराह्न 03.33 बजे से रात्रि 04.49 मिनट तक लग रही है। निर्जला एकादशी व्रत स्मार्त यानी ग्रहस्थों के लिए है। वैष्णव के लिए कल रहेगा। इस तिथ...