नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Aaj Ka Panchang, 29 जनवरी 2026 का पंचांग: पं. ऋभुकांत गोस्वामी, 30 जनवरी, शुक्रवार, शक संवत्: 10 माघ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 17 माघ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 10 शब्बान, 1447, विक्रमी संवत्: माघ शुक्ल द्वादशी तिथि प्रातः 11.10 बजे तक पश्चात त्रयोदशी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र रात्रि 03.28 बजे तक पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र, बालव करण। चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात)। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। प्रातः 10.30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक राहुकालम्। प्रदोष व्रत। तिल द्वादशी।आज है शुक्र प्रदोष व्रत आज जनवरी से महीने में पड़ने वाला तीसरा प्रदोष व्रत है। आम तौर पर ये व्रत महीने में दो बार पड़ता है। एक व्रत महीने की शुक्ल पक्ष में होता है और दूसरा कृष्ण पक्ष में। आज 30 जनवरी है और आज प्रदोष व्रत है, जिसका हिंदू धर्म ...