नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। रविवार होने के कारण आज सूर्य भगवान की अराधना करनी चाहिए। आज एकादशी रात से शुरू होगी। मोक्षदा एकादशी तिथि का प्रारंभ रविवार रात 9:29 बजे से होगा। इस व्रत का समापन सोमवार को शाम 7 बजे है। इसलिए मोक्षदा एकादशी व्रत सोमवार को रखा जाएगा। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी मंगलवार को सुबह 6:57 से सुबह 9:03 बजे तक व्रत पारण कर सकेंगे। 30 नवंबर, रविवार, शक संवत्: 09 मार्गशीर्ष (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 15 मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 08 जमादि-उल्सानी, 1447, विक्रमी संवत्: मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी तिथि रात्रि 09.30 मिनट तक। रेवती नक्षत्र, वज्र योग प्रातः 07.12 मिनट तक पश्चात सिद्धि योग रात्रि 04.22 मिनट तक तदनंतर व्यतिपात योग, तैतिल करण। चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात)। सूर्य दक्षिणा...