नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- आज मासिक शिवरात्रि है। इस दिन लोग शिव चतुर्दशी व्रत रखते हैं। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि आती है और यह शिव-उपासना का अत्यंत शुभ दिन माना गया है। आपको बता दें कि आज मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी तिथि दोपहर 12.26 बजे तक इसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 12 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक राहुकाल रहेगा, इस समय शुभ कार्य करने से बचें। आज चंद्रमा मेष राशि में रात्रि 11.14 बजे तक रहेंगे, इसके बाद वृष राशि में प्रवेश करेंगे। आज भरणी नक्षत्र और कृतिका नक्षत्र का संयोग भी मिल रहा है, यहां पढ़ें आज का पंचांग- 03 दिसंबर, बुधवार, शक संवत्: 12 मार्गशीर्ष (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 18 मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 11 जमादि-उल्सानी, 1447, विक्रमी संवत्: मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी तिथि दोपहर 12.26 ...