नई दिल्ली, मई 27 -- Aaj ka panchang: आज 27 मई 2025, मंगलवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि है। इसके अलावा आज शनि जयंती भी है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शनि जयंती का पर्व शनिदेव के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। शनि जयंती का दिन शनि दोष से मुक्ति के लिए खास माना गया है। इस दिन भक्त शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं। जानें आज शनि जयंती व ज्येष्ठ अमावस्या का पंचांग- पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 27 मई, मंगलवार, शक संवत्: 06 ज्येष्ठ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 13 ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 28 जिल्काद, 1446, विक्रमी संवत्: ज्येष्ठ कृष्ण अमावस प्रातः 08.32 मिनट तक पश्चात प्रतिपदा रात्रि 05.03 मिनट (सूर्योदय पूर्व) पश्चात द्वितीया, सुकर्मा योग रात्रि 10.54 मिनट तक पश्चात धृति योग, चंद्रमा वृष राशि में (दिन-रात...