नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Aaj ka panchang 21 July 2025: आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव व माता पार्वती के पूजन व व्रत का विशेष महत्व है। आज कामिका एकादशी व्रत का भी संयोग बन रहा है। जानें सावन के दूसरे सोमवार का पंचांग- पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 21 जुलाई, सोमवार, शक संवत् : 30, आषाढ़ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 06 श्रावण मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 25 मुहर्रम, 1447 विक्रमी संवत्: श्रावण कृष्ण एकादशी प्रातः 09.40 बजे तक पश्चात द्वादशी तिथि रोहिणी नक्षत्र रात्रि 09.07 बजे तक, बालव करण, चंद्रमा वृष राशि में (दिन-रात)। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य उत्तर गोल। वर्षा ऋतु। प्रातः 07.30 मिनट से प्रातः 09 बजे तक राहुकालम्। कामिका एकादशी व्रत। यह भी पढ़ें- आज मेष समेत इन राशियों के पास आएगा पैसा जानें अपनी राशि का हाल सूर्योद...