नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- आज भौम प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है, इसके अलावा आज अखंड द्वादशी भी है, जिसमें द्वादशी व्रत का पारण किया जाता है। आज गंडमूल भी लग रहे हैं, जो रात्रि 08.52 मिनट तक रहेंगे।इसके अलावा आज राहुकाल अपराह्न 03 बजे से सायं 04.30 मिनट तक रहेगा, इसमें शुभ कार्य ना करें। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2 दिसंबर को 03:57 पी एम पर त्रयोदशी तिथि शुरू होगी, जिसका समापन 3 दिसंबर को 12:25 पी एम पर होगा। जिस दिन प्रदोष काल के समय त्रयोदशी तिथि व्याप्त होती है, उसी दिन प्रदोष का व्रत रखा जाता है। आज भौम प्रदोष व्रत पपर वारियान योग और भरणी नक्षत्र भी रहेगा। 02 दिसंबर, मंगलवार, शक संवत्: 11 मार्गशीर्ष (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 17 मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 10 जमादि-उल्सानी, 1447, विक्रमी संवत्: मार्गशीर्ष शुक...