नई दिल्ली, जनवरी 28 -- पंचांग के अनुसार आज से माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और शाम से अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में कोई शुभ कार्य करने से पहले राहुकाल जरूर देख लें। इसके अलावा यहां आप आज के दिन के शुभ और अशुभ मुहूर्त भी देख सकते हैं। कल 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इस दिन स्नान और दान का मुहूर्त है। आज सुबह भद्रा का साया रहेगा। 28 जनवरी, मंगलवार, शक संवत् 08 माघ (सौर) 1946, पंजाब पंचांग 14 माघ मास प्रविष्टे 2081, इस्लाम 27 रज्जब 1446, विक्रमी संवत् माघ कृष्ण चतुर्दशी तिथि सायं 07.36 मिनट तक, सिद्धि योग, विष्टि (भद्रा) करण प्रात 08.10 मिनट तक। चंद्रमा धनु राशि में दोपहर 02.52 मिनट तक उपरांत मकर राशि में। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। अपराह्न 03 बजे से सायं 04.30 मिनट तक राहुकालम्। भद्रा प्रात 08.10 मिनट त...