नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Aaj Ka Panchang, आज का पंचांग- 14 January 2026: 14 जनवरी, बुधवार, शक संवत्: 24 पौष (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 01 माघ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 24 रज्जब, 1447, विक्रमी संवत्: माघ कृष्ण एकादशी तिथि सायं 05.53 मिनट तक पश्चात द्वादशी तिथि, गण्ड योग सायं 07.56 मिनट तक, बालव करण, चन्द्रमा वृश्चिक राशि में (दिन-रात) सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। दोपहर 12 बजे से दोपहर 01.30 मिनट तक राहुकालम्। षट् तिला एकादशी व्रत। मकर संक्रान्ति। निरयण उत्तरायण प्रारंभ। गण्डमूल रात्रि 03.04 मिनट। मकर संक्रांति आज और खिचड़ी दान कल- एकादशी के कारण 14 जनवरी को चावल और खिचड़ी का सेवन और दान वर्जित रहेगा। एकादशी तिथि 14 जनवरी को शाम 5:53 बजे समाप्त होगी, जिसके बाद द्वादशी प्रारंभ होगी। ऐसे में श्रद्धालु संध्या के बाद दान कर सकते ...