नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Aaj Ka Panchang, आज का पंचांग- 23 January 2026: 23 जनवरी, शुक्रवार, शक संवत्: 03,माघ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 10 माघ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 03, शब्बान, 1447, विक्रमी संवत्: माघ शुक्ल पंचमी तिथि रात्रि 01.47 मिनट तक पश्चात षष्ठी तिथि, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र दोपहर 02.33 मिनट तक पश्चात उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, परिघ योग अपराह्न 03.59 मिनट तक पश्चात शिव योग। चंद्रमा कुंभ राशि में प्रातः 08.34 मिनट तक, उपरांत मीन राशि में।सूर्य उत्तरायण। प्रातः 10.30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक राहुकालम्। बसंत पंचमी। सरस्वती-लक्ष्मी पूजन। त्योहार- बसंत पंचमी: पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इस बार पंचमी तिथि में कोई घटत बढ़त या...