नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Aaj Ka Panchang, आज का पंचांग- 26 January 2026: आज सोमवार का दिन है। शक संवत के अनुसार आज 1947 शक संवत, माघ माह का 06वां दिन (सौर पंचांग) है। पंजाब पंचांग के अनुसार आज माघ मास की 13वीं तिथि चल रही है और संवत 2082 प्रविष्ट है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार आज 1447 हिजरी का 06 शब्बान है। विक्रमी संवत के अनुसार आज माघ शुक्ल अष्टमी तिथि है, जो रात्रि 09 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि का आरंभ हो जाएगा। आज अश्विनी नक्षत्र का प्रभाव दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा, इसके पश्चात भरणी नक्षत्र प्रारंभ होगा। आज गंडमूल नक्षत्र का प्रभाव भी दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक माना जाएगा, ऐसे में इस अवधि में शुभ कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज चंद्रमा मेष राशि में दिन-रात स्थित रहे...