देहरादून, सितम्बर 30 -- Aaj Ka Mausam 30 Sep: हिमालयी राज्य उत्तराखंड से मानसून की विदाई को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर लौट आया है। पिछले दो दिन से देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में देर रात और कहीं दिन में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मानसून की विदाई के तीन दिन बाद सोमवार को देहरादून समेत कई जिलों में एक से दो दौर की बारिश दर्ज की गई। इससे प्रदेश में बढ़े तापमान में कमी दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून की विदाई शुरू, लेकिन अभी बारिश भी होगी; पढ़िए मौसम अपडेटआज इन जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के...