देहरादून, अक्टूबर 2 -- Aaj Ka Mausam 2 Oct: मानसून चार दिन पहले विदा हो चुका है, लेकिन हिमालयी राज्य उत्तराखंड से बारिश की अभी तक विदाई नहीं हो पाई है। आज भी प्रदेश के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर (यूएसनगर) में तीव्र बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें- भरपूर मानसून के बाद अक्टूबर भी भिगोएगा, इस राज्य में IMD की आज फिर चेतावनीअचानक बदल रहा मौसम का मिजाज पिछले...