नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Numerology Horoscope 28 January 2026: अंकशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में काफी अंतर है। हालांकि दोनों में भविष्यवाणी की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में राशि के आधार पर हर चीज देखी जाती है। तो वहीं अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर हर चीज का आंकलन होता है। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 मूलांक के बीच अंक राशिफल निकलती है। आप अपना मूलांक अपनी जन्म की तिथि को जोड़कर निकाल सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के जन्म की तिथि का योग 1 से लेकर 9 के बीच ही आएगा और ये मूलांक होता है। नीचे अपने मूलांक के हिसाब जानें कि आज यानी 28 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा जाएगा?मूलांक 1 मूलांक 1 वालों के काम करने का तरीका लोगों की नजर में आ सकता है। अनुभव से आई समझ आपको सही दिशा में लेकर जाएगी। जिन कामों को आप काफी समय से टालते आ रहे थे, उनमें अब रफ्तार आएगी।...