नई दिल्ली, जून 3 -- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सहायक कंपनी एएआई कार्गो लोजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (आईक्लास) ने सिक्योरिटी स्क्रीनर फ्रेशर और असिस्टेंट सिक्योरिटी के पदों पर भर्ती निकाली है। सिक्योरिटी स्क्रीनर फ्रेशर की 227 और असिस्टेंट सिक्योरिटी की 166 वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए 9 जून से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक है। सिक्योरिटी स्क्रीनर फ्रेशर की भर्ती अमृतसर, वडोदरा और चेन्नई के लिए होगी। वहीं असिस्टेंट सिक्योरिटी की भर्ती पटना, विजयवाड़ा, वडोदरा पोर्ट ब्लेयर, चेन्नई और गोवा के लिए होगी। यह भर्ती तीन वर्ष के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए लिंक पात्र उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे। सिक्योरिटी स्क्रीनर फ्रेशर के लिए ग्रेजुएशन की न्यूनतम योग्यत...