नई दिल्ली, जनवरी 6 -- आधार कार्ड आज सबसे जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन चुका है। सरकारी योजनाओं का फायदा लेना हो, बैंकिंग सेवाएं चाहिए हों या फिर मोबाइल सिम का वेरिफिकेशन कराना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। पहले आधार कार्ड सिर्फ कागज का मिलता था, जिसे संभालकर रखना कई बार मुश्किल हो जाता था। दिक्कत को ध्यान में रखकर UIDAI ने Aadhaar PVC Card की शुरुआत की। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। Aadhaar PVC Card दरअसल आधार कार्ड का प्लास्टिक वर्जन है, जिसे PVC मटेरियल से तैयार किया जाता है। इसका साइज ATM या डेबिट कार्ड जैसा होता है, जिससे इसे वॉलेट में रखना बेहद आसान हो जाता है। UIDAI इसे आधिकारिक रूप से जारी करता है और इसके लिए केवल 75 रुपये की फीस ली जाती है, जिसमें GST और स्पीड पोस्ट चार्ज भी शामिल होते हैं।क्या ओ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.