नई दिल्ली, जनवरी 15 -- डिजिटल इंडिया की दिशा में भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ना तो UIDAI की वेबसाइट पर जाने की जरूरत है और ना ही अलग से DigiLocker ऐप खोलने की। सरकार ने ऐसी सुविधा शुरू कर दी है, जिसके जरिए आप सीधे WhatsApp पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह नई सुविधा MyGov Helpdesk के आधिकारिक WhatsApp चैटबॉट की मदद से उपलब्ध कराई गई है। अब तक आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया कई लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल लगती थी। वेबसाइट पर लॉगिन करना, OTP का इंतजार करना और फिर PDF डाउनलोड करना समय लेने वाला काम था। अब WhatsApp के जरिए इस प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया गया है, क्योंकि ज्यादातर लोग पहले से ही इस ऐप को रोज यूज करते हैं। यह भी पढ़ें- iPhone 15 से iPhone 17 Pro Max तक पर बंपर डिस्काउंट, ...