नई दिल्ली, जुलाई 1 -- आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसके बिना काम नहीं चलता। चाहे नया बैंक अकाउंट ओपेन करना हो, सरकारी सेवाओं का फायदा चाहिए या फिर नया मोबाइल नंबर लेना हो; बिना आधार कार्ड के कुछ नहीं हो सकता। ऐसे में आधार कार्ड बना है लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अलग होने के चलते डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो हम आपके लिए इस समस्या का हल लाए हैं। अगर आपका नंबर आधार से लिंक नहीं है, तब भी आधार कार्ड आप तक पहुंच जाएगा। वैसे तो यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह काम मुश्किल हो जाता है। दरअसल, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) एंटर करना होता है। ऐसे में अगर यूजर के पास रजिस...